03 मई 2010

स्नेहलता और पट्टाभि रेड्डी

पट्टाभि दम्पत्ति से ओम और कमला की जानपहचान हैदराबाद में हुई थी, पट्टाभि तब तेलुगू फ़िल्में बनाते थे. १९७० में जब उनकी पहली कन्नड़ फ़िल्म "संस्कार" निकली तो जातिवाद के विरुद्ध बनी इस फ़िल्म पर बहुत विवाद उठे थे, पहले तो यह फ़िल्म बैन कर दी गयी थी. बाद में इसी फ़िल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.

पहली तस्वीर में हैं स्नेहलता रेड्डी जिन्होंने "संस्कार" में चंद्रा का भाग निभाया था.

दूसरी तस्वीर में फ़िल्म की शूटिंग के दौरान, टोम कोवन, पट्टाभि रेड्डी और श्रीनिवास राव.

Snehlata Reddy in film Samskara, Kannada 1970

Tom Cowen, Pattabhi Reddy & Srinivas Rao during shooting of Samskara, 1970

1 टिप्पणी:

  1. स्नेहलता रेड्डी की मौत पुलिस हिरासत में क्रूर व्यवहार से हुई थी। ’संस्का” ,यू . आर अनन्तमूर्ति के उपन्यास पर बनी फिल्म थी। िस उपन्यास के लिए उन्हें ज्ञानपीठ मिला था।

    जवाब देंहटाएं