27 अगस्त 2010

कौन हैं इस तस्वीर में?

यह तस्वीर 1967-68 की लगती है, इसमें दाहिनी तरह पहली कुर्सी पर जो बैठे हैं शायद वह हिन्दी लेखक देवीशंकर अवस्थी हैं और उनके साथ ओमप्रकाश दीपक. बाकी के लोग कौन हैं इस तस्वीर में यह तो कोई उस समय का लेखक पत्रकार भी बता सकता है. चेहरों को देख कर मन में धुँधले से नाम उभरते हैं लेकिन ठीक से याद नहीं आता. क्या आप किसी को पहचान सकते हैं?

Om Prakash Deepak, Devi Shanker Awasthi & other Hindi writers, 1967-68

2 टिप्‍पणियां:

  1. बाँई तरफ़ से चौथे सर्वेश्वर हो सकते हैं । अशोकजी कुछ लोगों को पहचान लें,शायद।

    जवाब देंहटाएं
  2. अफलू जी, हाँ जिन्हें आप कह रहे हैं उनका चेहरा और मूँछों का अन्दाज़ सर्वेश्वर जी से मिलता है लेकिन, मेरी याद के सर्वेश्वर जी अधिक दुबले थे, शायद मैं भूल कर रहा हूँ, शायद मेरी याद के सर्वेश्वर जी बाद के हैं और यह तस्वीर उसके पहले की है?

    जवाब देंहटाएं